96 वाहन चालकों से वसूले गए 3,12500 रुपये
फोटो-17, कैप्शन- शहर के एनएच 31 पर वाहनो की जांच करते मोटरयान निरीक्षक... ओवरलोडिंग, हेलमेट चेकिंग, बिना चालान अनुज्ञप्ति के अलावा अन्य परिवहन नियमों की उलंघन करने वाले वा

बेगूसराय। नगर संवाददाता परिवहन विभाग ने बुधवार को शहर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इसमें कुल 96 वाहन चालकों पर कारवाई हुई। इन वाहन चालकों को की गई चालान से विभाग को कुल 3 लाख 12 हजार 500 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाये गए सघन वाहन चेकिंग अभियान में वाहनों की परमिट, ओवरलोडिंग, हेलमेट चेकिंग, बिना चालान अनुज्ञप्ति के अलावा अन्य परिवहन नियमों की उलंघन करने वाले वाहनो की जांच कर जुर्माना किया गया। यह अभियान शहर के ट्रैफिक चौक, हरहर महादेव चौक, बाजार समिति, मंझौल रोड आदि जगहों पर वाहन जांच चलाया गया। इस वाहन जांच अभियान में सभी मोटरन निरीक्षक, प्रर्वतन अवर निरीक्षक व जवान शामिल थे।
जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। सड़क सरक्षा नियमों का पालन करना हर किसी के लिए जरुरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।