wife along with lover nephew killed husband who was becoming an obstacle in their love बीवी ने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर पति को मार डाला, फिर मौत पर मनाया मातम, कॉल डिटेल से खुला राज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newswife along with lover nephew killed husband who was becoming an obstacle in their love

बीवी ने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर पति को मार डाला, फिर मौत पर मनाया मातम, कॉल डिटेल से खुला राज

कानपुर में अफेयर में बाधा बन रहे पति को बीवी ने आशिक भतीजे के साथ मिलकर मार डाला। फिर ध्यान भटकाने के लिए पति की मौत पर मातम मनाया। लेकिन कॉल डिटेल से उसका पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने रविवार को पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Pawan Kumar Sharma कानपुरMon, 19 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
बीवी ने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर पति को मार डाला, फिर मौत पर मनाया मातम, कॉल डिटेल से खुला राज

यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां अफेयर में बाधा बन रहे पति को बीवी ने आशिक भतीजे के साथ मिलकर मार डाला। फिर पुलिस को भटकाने के लिए पति की मौत पर मातम मनाया। लेकिन कॉल डिटेल से उसका पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने रविवार को पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल खुद को बचाने के लिए पत्नी व भतीजे ने हत्या के वक्त ही बवाल किया था और बेकसूर लोगों के खिलाफ हत्या की दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के पिता-पुत्र को जेल भेजा दिया था। अब पुलिस दोनों बेकसूरों को जेल से बाहर निकालने के लिए रिपोर्ट देगी। हत्या के बाद सबूत छिपाने के लिए चाची और भतीजे ने पूरी रात भरकस प्रयास किया था।

ये घटना साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मण खेड़ा का है। जहां 10 मई की रात घर के बाहर सो रहे ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी रीना व भतीजे सतीश के बीच अवैध संबंध थे। दोनों को कई बार धर्मेन्द्र पासी ने पकड़ा था। इस वजह से दोनों उससे चिढ़ते थे। घटना वाले दिन धर्मेद्र का शव घर के बाहर चारपाई पर मिला था, जबकि खून के छींटे घर के अंदर तक दिखाई दिए। जांच में पता चला कि बाथरूम में भी खून के छींटे पड़े थे।

पुलिस को संदेह हुआ और घर के आंगन और बाथरूम का बेंजाडीन टेस्ट कराया। इसमें दोनों स्थानों पर खून मिला। इसी से पुलिस की शंका गहरा गई। पुलिस ने पत्नी रीना व भतीजे सतीश की सीडीआर निकाली तो दोनों के बीच लंबी बातचीत की पुष्टि हुई। संदेह पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हत्या की बात दोनों ने कुबूल कर ली।

ये भी पढ़ें:दोपहर से गायब थी पांच साल की मासूम, आधी रात कब्रिस्तान के पास से मिला शव
ये भी पढ़ें:फेरे लेने से पहले दुल्हन ने जहर खाकर दी जान, दूल्हे के टूटे सारे अरमान

खुद को बचाने के लिए किया था बवाल

घटना के वक्त ही डॉग स्क्वायड शव को सूंघने के बाद डॉग सबसे पहले आंगन पहुंचा। फिर बाथरूम में जा घुसा। इसके बाद घर के बाहर निकलकर गलियों से होते हुए गांव के पश्चिम दिशा में आम की बगिया पहुंचा फिर वापस आकर आंगन में ही घूमकर बैठ गया। इस पर पुलिस ने कीर्ति उर्फ बड़कऊ , उनके बेटे रवि और राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। भीड़ के दबाव में कीर्त व रवि को जेल भेज दिया गया था।

भतीजे ने मना किया, पटिया से पत्नी ने मारा

एडीसीपी ने बताया कि हत्या की प्लानिंग दोनों कई दिन से कर रहे थे। भतीजे सतीश ने चाचा को मारने से मना करा दिया। इसलिए रीना ने खुद टूटी चौखट की पटिया निकालकर धर्मेंद्र पासी के सिर पर कई वार कर उसे मरणासन्न कर दिया। रीना ने बताया कि वह हत्या के बाद खून से सनी चौखट लेकर घर के अंदर गई थी। इस दौरान सतीश ने घर धोने और बाथरूम में कपड़े धोने को कहा था। हत्या के बाद पूरे घर को धोया गया।

ये भी पढ़ें:बेटी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश, मां की हत्या के बाद शव से उतारे सारे कपड़े
ये भी पढ़ें:खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगा खजाना, बटुए से निकले 100 ब्रिटिशकालीन सिक्के

इस तरह से दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस हिरासत में रीना ने बताया कि उसके और धर्मेद्र के भतीजे सतीश के प्रेम संबंध थे। धर्मेंद्र ने उसे और सतीश को एक बार रंगे हाथ पकड़ा था। रीना और सतीश ने धर्मेंद्र को रास्ते से हटाने को योजना बनाई थी। रीना के मुताबिक 10 मई की रात धर्मेद्र के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे वह बेहोश हो गया। घर के अंदर सोने के दौरान हत्या कर दी। इस मामले में एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पुलिस व सर्विलांस टीम के सहयोग से घटना का खुलासा किया गया है। पत्नी ने भतीजे के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या की थी। दोनों को जेल भेज दिया गया है। मामले में दबाव में जेल भेजे गए दोनों आरोपितों को 169 के तहत जेल से बाहर लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:IPL मैच से पहले CM योगी से मिले मोहम्मद शमी, दोनों के बीच क्या हुई बात?
ये भी पढ़ें:ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद, अखिलेश यादव को लीगल नोटिस
ये भी पढ़ें:तिरंगा यात्रा में पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह लगे जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |