अखिलेश माफी मांगे वरना...ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद, सपा चीफ को लीगल नोटिस
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लीगल नोटिस भेजा गया है। डिप्टी सीएम के वकील ने अखिलेश के अलावा सपा के प्रदेश अध्यक्ष और सपा मीडिया सेल को भी नोटिस भेजा गया है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लीगल नोटिस भेजा गया है। डिप्टी सीएम के वकील और यूपी बार काउंसिल के सदस्य प्रशांत सिंह अटल ने अखिलेश के अलावा सपा के प्रदेश अध्यक्ष और सपा के मीडिया सेल को भी नोटिस भेजा गया है। लीगल नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 17 मई को ब्रजेश पाठक के संदर्भ में की गई टिप्पणी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इससे ब्रजेश पाठक के अलावा उनके परिवारीजन आहत हैं। इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
अधिवक्ता ने कहा है कि अगर नोटिस प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर अखिलेश यादव सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट नहीं करवाते हैं, सार्वजनिक माफी नहीं मांगते हैं, पोस्ट करने के जिम्मेदार पर कार्रवाई नहीं करते हैं और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचने के एवज में मुआवजा नहीं देते हैं तो उन पर मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।
डिप्टी सीएम के लिए आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एक और मुकदमा
लखनऊ के वजीरगंज कोतवाली में अधिवक्ता ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाइक के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, कृष्णानगर कोतवाली में भी विवादित पोस्ट करने को लेकर अधिवक्ताओं की तरफ से तहरीर दी गई है।
राजाजीपुरम निवासी अधिवक्ता चारू मिश्रा के मुताबिक वह चैंबर में थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के लिए समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के हैंडल से पोस्ट की गई। जिसमें अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था। यह पोस्ट छवि धूमिल करने के इरादे से की गई थी। इस आधार पर अधिवक्ता ने वजीरगंज कोतवाली में तहरीर दी। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, कृष्णानगर एसीपी विकास पाण्डेय को रविवार दोपहर पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू, अधिवक्ता आदर्श मिश्र व अन्य ने तहरीर दी। एसीपी ने बताया कि हजरतगंज कोतवाली में पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है।