प्रोटोकॉल को लेकर भड़के योगी के मंत्री, एडीएम-एएसपी को सुनाई खरी खोटी, बैठक भी की स्थगित
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार शनिवार को बागपत पहुंचे। जहां प्रोटोकॉल को लेकर अफसरों पर भड़क उठे। उन्होंने एडीएम और एएसपी को खूब सुनाया फिरफिर बिना मीटिंग किए ही चले गए।

यूपी सरकार में योगी के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार बागपत में प्रोटोकॉल को लेकर अफसरों पर भड़क उठे। उन्होंने एडीएम और एएसपी की क्लास लगा दी। फिर बिना मीटिंग किए ही चले गए। साथ ही अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी। वहीं, मंत्री का ये रवैया सुर्खियों में बना हुआ है।
राष्ट्रीय लोक दल कोटे से योगी सरकार में मंत्री अनिल कुमार शनिवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बागपत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया गया। इसके बाद वह सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर विकास भवन में होने वाली बैठक में पहुंचे तो डीएम और एसपी बैठक में मौजूद नहीं थे। इस पर केबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने एडीएम और एएसपी को खूब खरी-खोटी सुनाई। उनकी नाराजगी से अधिकारी सहमे रहे। एडीएम और एएसपी ने सफाई देने की कोशिश भी की लेकिन चंद मिनट के बाद केबिनेट मंत्री ने बैठक को स्थगित करते हुए सोमवार को इसे रखने की हिदायत दी और विकास भवन से चले गए।
कैबिनेट मंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें किसानों की समस्याओं और गन्ना भुगतान में आ रही समस्याओं को लेकर अफसरों से बातचीत करनी थी। जिसकी सूचना भी अधिकारियों द्वारा कई दिन पहले जारी की गई थी। अनिल कुमार ने एडीएम से कहा कि प्रोटोकॉल क्या होता है, कहीं सलामी नहीं, कुछ नहीं, सब मजाक बनाकर रखा गया है। वहीं, रालोद कार्यकर्ताओं का कहना है कि अधिकारी उनकी बातें नहीं सुनते हैं। उधर, रालोद अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने रविवार को दिल्ली में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई।