All revenue records before 1990 will be digitized 1990 से पहले के सभी राजस्व अभिलेखों का होगा डिजिटलीकरण, योगी सरकार का निर्देश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAll revenue records before 1990 will be digitized

1990 से पहले के सभी राजस्व अभिलेखों का होगा डिजिटलीकरण, योगी सरकार का निर्देश

यूपी सरकार 1990 से पहले के सभी राजस्व अभिलेखों के डिजिटलीकरण की तैयारी कर ही है। जिससे लोगों को अब फाइलों से मुक्ति मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 तक 2002 से 2017 तक के विलेखों का डिजिटलीकरण 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

Pawan Kumar Sharma भाषा, लखनऊSun, 18 May 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
1990 से पहले के सभी राजस्व अभिलेखों का होगा डिजिटलीकरण, योगी सरकार का निर्देश

यूपी सरकार 1990 से पहले के सम्पूर्ण राजस्व अभिलेखों के डिजिटलीकरण की तैयारी कर रही है। रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में डिजिटल क्रांति की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने की तैयारी है। स्टांप एवं पंजीकरण विभाग अब 1990 से पहले के संपूर्ण राजस्व अभिलेखों को डिजिटल रूप में संरक्षित करने की तैयारी कर रहा है और जल्द ही इस कार्य के लिए संस्था का चयन किया जाएगा।

विभाग चरणबद्ध तरीके से पुराने अभिलेखों की ‘स्कैनिंग’ और डिजिटलीकरण का कार्य पूरा कर रहा है। विभाग की ओर से मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत की गई प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 तक 2002 से 2017 तक के विलेखों का डिजिटलीकरण 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। वहीं, 1990 से 2001 तक के विलेखों के डिजिटलीकरण के लिए यूपीडीईएससीओ की ओर से निविदा प्रक्रिया चल रही है। अब तीसरे चरण में 1990 से पहले के अभिलेखों को डिजिटल रूप में संरक्षित करने की योजना पर काम शुरू होने जा रहा है।

बयान के मुताबिक इस डिजिटलीकरण प्रक्रिया से राजस्व से जुड़े दस्तावेजों तक पहुंच आसान हो जाएगी। स्कैनिंग के बाद अभिलेखों की ‘हार्डकॉपी’ को केंद्रीय रिकॉर्ड कक्ष में स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे उपनिबंधक कार्यालयों में पुरानी फाइलों के अंबार से राहत मिलेगी। इससे न केवल कार्यालयों में स्थान की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि अभिलेखों की दीर्घकालिक सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

ये भी पढ़ें:डोली की जगह उठी अर्थी! बारात आने से पहले दुल्हन की संदिग्ध हालत में मौत
ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट के वकील ने वीडियो कॉल कर फंदे से लटका, चाहकर भी कुछ न कर सका बड़ा भाई
ये भी पढ़ें:हीटवेव का अलर्ट,योगी सरकार की गाइडलाइन जारी, गर्मी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

भू-अभिलेखों के डिजिटलीकरण के लिए 46 करोड़ की राशि जारी

इससे पहले भू-अभिलेखों के डिजिटलीकरण के लिए केन्द्र सरकार ने 121 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की। जिसमें से अब तक 46 करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि जारी कर दी गयी थी।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि जनता की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश के भू-अभिलेखों का डिजिटलीकरण किया जाए। बयान के अनुसार इस योजना के अंतर्गत जमीन से जुड़े सभी अभिलेख जैसे भू-नक्शा, खतौनी और खसरा को डिजिटल माध्यम से आमजन तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए विस्तृत डेटा बैंक बनाया जाएगा। बयान के अनुसार इससे भूमि से संबंधित दस्तावेज एक क्लिक में उपलब्ध हो सकेंगे।