अंडर-11 बालक सिंगल में इशान सोनी ने राकेश कुमार को हरा फाइनल में पहुंचा
मोतिहारी में लुंबनी भवन में बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हुआ। अंडर-11 में इशान सोनी और प्रांजल वीर ने फाइनल में जगह बनाई। अंडर-19 में कुंदन कुमार और यशवर्द्धन ने फाइनल में प्रवेश किया। गर्ल्स...

मोतिहारी,नप्रि। शहर के लुंबनी भवन में बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया है। अंडर-11 बालक सिंगल में मॉर्डन पब्लिक स्कूल के इशान सोनी ने राकेश कुमार को हराकर फाइनल में पहुंचे। वहीं, मुजफ्फरपुर के प्रांजल वीर ने बेतिया के रणविजय को 21-19 व 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं अंडर-19 बालक सिंगल में मोतिहारी के कुंदन कुमार ने रौशन राज बेतिया को 21-19, 18-21 व 21-17 से हराकर फाइनल में पहुंचे। मुजफ्फरपुर के यशवर्द्धन ने कुंदर कुमार मोतिहारी को 21-18 व 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि गर्ल्स सिंगल में खुशबू कुमारी ने पलक कुमारी को 21-18 व 21-16 से हराकर फाइनल में पहुंची।
जानकारी रीषभ शेखर ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।