Nine Arrested for Drinking Party at Valmiki Tiger Reserve Including Foresters फॉरेस्टर के घर पर शराब पीने में चार वनपाल सहित नौ धराये, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNine Arrested for Drinking Party at Valmiki Tiger Reserve Including Foresters

फॉरेस्टर के घर पर शराब पीने में चार वनपाल सहित नौ धराये

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र में शनिवार रात शराब पार्टी कर रहे चार वनपाल सहित नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें बरामद की। सभी आरोपियों के खिलाफ बिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 18 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
फॉरेस्टर के घर पर शराब पीने में चार वनपाल सहित नौ धराये

बगहा/हरनाटाड़, नप्र/एसं। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र के फॉरेस्टर के सरकारी आवास पर शनिवार रात शराब पी रहे चार वनपाल सहित नौ लोगों को नौरंगिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने मौके से शराब की बोतलें भी बरामद की है। मामले में नौरंगिया थाने में एफआईआर दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट के मदनपुर वन क्षेत्र के फॉरेस्टर के आवास पर कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे हैं। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मदनपुर वन क्षेत्र के वनपाल के सरकारी आवास पर छापेमारी की गई।

यहां से मदनपुर फॉरेस्टर राकेश रोशन, नौरंगिया के वनपाल सोनू कुमार, चिउटाहां के वनपाल मुकेश कुमार मधुकर, पूर्व वनपाल नवीन कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। इनके साथ आये अन्य पांच लोग नालंदा के ज्ञान रंजन कुमार, अखिलेश कुमार, बसंत राज, बेगूसराय के संगम कुमार और पटना के शेखर कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से बियर की भरी हुई बोतलें और केन बरामद की है। एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि बिहार मद्य निषेध कानून के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार भेड़िहारी वन क्षेत्र में पदस्थापित फॉरेस्टर नवीन कुमार का तबादला पटना हुआ था। नवीन दोस्तों के साथ मदनपुर रेंज पहुंचे। यहां उनके पुराने सहयोगियों ने मदनपुर फॉरेस्टर के आवास पार्टी रखी थी। इस फेयरवेल पार्टी में उनके साथ तीन अन्य रेंजर वनपाल भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।