girl hit a biker with slippers 14 times in 20 seconds video viral 20 सेकंड में 14 चप्पल...चलती बाइक पर युवती ने युवक को पीटा, चुपचाप सहता रहा लड़का, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsgirl hit a biker with slippers 14 times in 20 seconds video viral

20 सेकंड में 14 चप्पल...चलती बाइक पर युवती ने युवक को पीटा, चुपचाप सहता रहा लड़का

राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती अपने पुरुष साथी को चलती बाइक पर चप्पलों से पीटती नजर आ रही है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
20 सेकंड में 14 चप्पल...चलती बाइक पर युवती ने युवक को पीटा, चुपचाप सहता रहा लड़का

यूपी की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की अपने साथी युवक को चलती बाइक पर पीटती नजर आ रही है। युवती ने 20 सेकंड में करीब 14 बार चप्पल से मारी। वहीं, युवक बिना किसी विरोध के सहता नजर आया। इस वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह बातें कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 19 मई का बताया जा रहा है। जहां तहजीब वाले शहर लखनऊ में एक युवती अपने साथी को चप्पलों से मारते दिख रही है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि युवक बाइक चला रहा है और युवती पीछे बैठी है। बीच सड़क पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर युवती युवक को पीछे से चप्पलों से मारने लगी। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि युवती ने कुछ अपशब्द भी कहे। करीब 20 सेकंड में युवती ने 14 चप्पल युवक को पीट दिया। वहीं, पीछे से गुजर रहे किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

ये भी पढ़ें:शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी के संग खाया जहर, युवक की मौत
ये भी पढ़ें:पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर से कूदे नाबालिग प्रेमी युगल, लड़की की मौत

इस मामले में पुलिस का कहना है कि उसने वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। इंदिरानगर थाने की पुलिस जांच कर रही है। वहीं, एसएचओ का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। बाइक का नंबर भी ट्रेन नहीं हो पाया है। अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |