भवन गिरवाने को एडीएम सिटी से मिले व्यापारी
Moradabad News - मुरादाबाद में व्यापारी सुरक्षा फोरम का प्रतिनिधिमंडल एडीएम सिटी ज्योति सिंह से मिला और एक गिरते भवन के ध्वस्तीकरण की मांग की। 19 मई को भवन की छत गिर गई थी और न्यायालय से ध्वस्तीकरण का आदेश भी प्राप्त...

मुरादाबाद। व्यापारी सुरक्षा फोरम का प्रतिनिधिमंडल एडीएम सिटी ज्योति सिंह से मिला। उन्हें बताया कि फोरम के उपाध्यक्ष आकाश रस्तोगी का एक भवन बाजार गंज की मुख्य मार्ग पर स्थिति है। यह काफी गिराऊ स्थिति में है। 19 मई को इस भवन की छत भी गिर गई। इनकी माता शशि रस्तोगी ने कोर्ट से इस भवन के ध्वस्तीकरण के आदेश भी ले लिए हैं। मगर कुछ राजनीतिक लोग इसके ध्वस्तीकरण में बाधा डाल रहे हैं। फोरम के सदस्यों ने एडीएम सिटी से जनहित में न्याय संगत कार्रवाई कराकर भवन को गिरवाने की मांग की है। इस दौरान अध्यक्ष विजय मदान सहित नीरज बंसल, नितिन राज, अतुल रस्तोगी, संदीप, समीर शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।