Young Man Dies After Falling While Fixing Roof During Rain in Barabanki घर में जाल से नीचे गिरा युवक, मौत, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsYoung Man Dies After Falling While Fixing Roof During Rain in Barabanki

घर में जाल से नीचे गिरा युवक, मौत

Barabanki News - बाराबंकी के सरायमीर गांव में 32 वर्षीय अंकित सोनी बारिश के दौरान अपने आंगन का जाल सही कर रहा था। अचानक गिरने से गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने उसे लखनऊ के डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 21 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
घर में जाल से नीचे गिरा युवक, मौत

बाराबंकी। कोठी थाना के सरायमीर गांव में मंगलवार की सुबह बारिश के दौरान आंगन का जाल सही कर रहा युवक अचानक नीचे गिर पड़ा। परिजनों ने उसे गंभीर दशा में डा. राम मनोहर लोहिया अवध अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया। यहां उसकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। कोठी थाना के ब्लॉक सिद्धौर के गांव सरायमीर निवासी अंकित सोनी (32) पुत्र देवी प्रसाद तहसील हैदरगढ़ में कांटा बाट माप विभाग में आउट सोर्सिंग से चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत था। मंगलवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आंधी के साथ बारिश भी शुरू हो गई।

जिससे अंकित घर के आंगन का जाल दुरुस्त करने के लिए ऊपर चढ़ गया। वह जाल दुरुस्त कर रहा था अचानक वह जाल से नीचे गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। इस परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन डा. राम मनोहर लोहिया अवध अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।