महिला मजदूरों की सहभागिता और समय पर मजदूरी भुगतान करें: डीसी
सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, और अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने महिला मजदूरों की सहभागिता, समय पर मजदूरी...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में मनरेगा, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बगिया योजना, फोटो हो खेल विकास योजना, एरिया ऑफिसर एप तथा पीएम जनमन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान डीसी ने मानव दिवस सृजन, महिला मजदूरों की सहभागिता और समय पर मजदूरी भुगतान पर बल दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व अबुआ आवास योजना में धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मास्टर रोल निर्गत और प्रथम किस्त भुगतान के बाद एमआर निर्गत पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बिरसा सिंचाई कूप योजना में समय पर कूप की खुदाई और पत्थर से पटाई कराने का निर्देश दिया गया। बिरसा हरित ग्राम योजना में गढ्ढा खुदाई कार्य पूर्ण कर योजना को एमआईएस पोर्टल पर ऑनगोइंग करने का निर्देश दिया गया। पौधारोपण हेतु दीदी बगिया से इमारती पौधों की गुणवत्ता जांचने को कहा गया। डीसी ने एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से पदाधिकारियों के स्थल भ्रमण की स्थिति की समीक्षा की और शत-प्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मनरेगा व 15 वें वित्त आयोग की योजनाओं में प्राप्त शिकायतों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई तथा आवश्यकतानुसार मुखिया की शक्ति समाप्त करने के निर्देश भी दिए। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, दयानंद कार्जी, सभी बीडीओ, बीपीओ व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।