Restaurant Chef Attacked by Goons in Noauchandi Area Police Investigation Underway रेस्टोरेंट से बाहर खींचकर शेफ पर बोला हमला, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRestaurant Chef Attacked by Goons in Noauchandi Area Police Investigation Underway

रेस्टोरेंट से बाहर खींचकर शेफ पर बोला हमला

Meerut News - नौचंदी थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक रेस्टोरेंट के शेफ कुंदन सिंह पर हमला कर दिया। विवाद के बाद युवक उसे खींचकर बाहर ले गए और मारपीट की। शोर मचने पर रेस्टोरेंट स्टाफ और लोग बाहर आए, जिससे आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 21 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
रेस्टोरेंट से बाहर खींचकर शेफ पर बोला हमला

नौचंदी थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक रेस्टोरेंट के शेफ पर हमला बोल दिया। शोर शराबा हुआ तो रेस्टोरेंट का स्टाफ बाहर दौड़ा। यह देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शास्त्रीनगर सेक्टर तीन निवासी कुंदन सिंह गढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में शेफ हैं। सोमवार रात करीब नौ बजे वह रेस्टोरेंट में थे। इसी दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद चार युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। युवक, कुंदन सिंह को खींचकर बाहर ले आए और मारपीट कर दी। शोर शराबा होने पर रेस्टोरेंट कर्मचारी व आसपास के लोग बाहर आ गए।

इसके बाद हमलावर धमकी देकर भाग निकले। कुंदन ने थाने जाकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएचओ इलम सिंह का कहना है हमलावरों का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।