नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती परीक्षा में नकल कराते पकड़े गए बागपत के सॉल्वर
Bagpat News - देहरादून में नवोदय विद्यालय नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती परीक्षा में सामूहिक नकल करने वाले बागपत के सॉल्वर गैंग को पकड़ा गया है। तीन युवक, जिनमें से एक बड़ौत और दो छपरौली के हैं, को ब्लूटूथ डिवाइस के...

देहरादून में आयोजित हुई नवोदय विद्यालय नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती परीक्षा में सामूहिक नकल कराने में बागपत का सॉल्वर गैंग भी पकड़ा गया है। पकड़े गए सॉल्वरों गैंग में एक युवक बड़ौत और दो युवक छपरौली थाना क्षेत्र के सिनौली गांव के रहने वाले है। देहरादून पुलिस की सूचना के बाद बागपत का पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। खुफिया विभाग सॉल्वरों की कुंड़ली खंगाल रहा है। सीबीएसई की ओर से नवोदय विद्यालयों में नॉन टीचिंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर भर्ती परीक्षा हुई। देहरादून के आठ केंद्रों पर 14 मई से शुरू हुई परीक्षा 19 मई को संपन्न हुई।
बताया जाता है कि 18 मई को आयोजित हुई परीक्षा के दौरान देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, डालनवाला थाना क्षेत्र में दून इंटरनेशनल स्कूल में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते हुए 17 अभ्यर्थी पकड़े गए। जिसके बाद अन्य सॉल्वरों को भी गिरफ्तार किया गया। इनमें बागपत के सॉल्वर भी शामिल है। जो ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से अभ्यर्थियों को नकल करा रहे थे। इनमें बड़ौत का रहने वाला रोबिन और छपरौली थाना क्षेत्र के सिनौली गांव के रहने वाले अक्षय मान और नीरज मान है। इन तीनों को सोशल बलूनी स्कूल से गिरफ्तार किया गया। देहरादून पुलिस ने पकड़े गए सॉल्वरों की सूचना तुरंत ही संबंधित थाना प्रभारी को देते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जिसके बाद बागपत पुलिस अलर्ट हो गई। उच्चाधिकारियों के आदेश पर खुफिया विभाग ने गिरफ्तार किए गए सॉल्वरों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी बागपत के सॉल्वर बागपत के साथ ही प्रदेश के कई अन्य जनपदों और दूसरे प्रदेशों में भी नकल कराते समय पकड़े जा चुके है। यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा में तो यहां के सॉल्वरों ने परीक्षा केंद्र के सभी कंप्यूटर हैक कर लिए थे। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि बड़ौत और छपरौली के तीन युवक देहरादून में नवोदय विद्यालय की नॉन टीचिंग स्टाफ परीक्षा में नकल कराते समय पकड़े गए। जिसके बाद गिरफ्तार सॉल्वरों की कुंडली खंगलवाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।