Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAllegations of Rs 11 000 Fraud Against Panchayat Member in Dumri
परिमार्जन के नाम पर 11 हजार ठगने का आरोप
मीरापुर निवासी देवेंद्र कुमार ने डुमरी पंचायत के सदस्य रोशन कुशवाहा पर 11 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। देवेंद्र ने सीओ से शिकायत की है, जिसके बाद सीओ ने थानाध्यक्ष को जांच करने का निर्देश दिया...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 19 May 2025 09:37 PM

मुशहरी। मीरापुर निवासी देवेंद्र कुमार ने डुमरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रोशन कुशवाहा पर 11 हजार रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है। उसने सीओ से शिकायत की है। सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीओ ने बताया कि मुरौल प्रखंड के मीरापुर निवासी देवेंद्र कुमार ने मिठनपुरा इलाके की एक कट्ठा नौ धूर जमीन के परिमार्जन को लेकर डुमरी के पंसस पर 11 हजार ठगी करने का आरोप लगाया है। इधर, पंसस ने आरोप को निराधार बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।