राष्ट्रीय विधि विवि में क्लैट से होगा दाखिला
Prayagraj News - डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज ने क्लैट 2025 काउंसलिंग पैनल में शामिल होने की घोषणा की है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें 60 बीए-एलएलबी सीटें उपलब्ध हैं। अंतिम...
प्रयागराज, अनिकेत यादव। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज (आरपीएनएलयू) कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के पैनल में शामिल हुआ है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) के पैनल में देशभर से 26 विश्वविद्यालय शामिल हैं। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट पास अभ्यर्थी आरपीएनएलयू के बीए-एलएलबी (लॉ फाइव इयर) में दाखिला के लिए लेना चाहते हैं, वे क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 (शाम 5 बजे) तय की गई है।
विदित हो कि बीते शैक्षिक सत्र में क्लैट के स्कोर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ विवि प्रयागराज ने स्वयं दाखिला प्रक्रिया आयोजित किया था। उस वक्त यह विश्वविद्यालय क्लैट के पैनल में शामिल नहीं हो सका था क्योंकि सत्र बीच में शुरू हुआ था। इस बार क्लैट के माध्यम से आरपीएनएलयू में प्रवेश हो रहा है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में बीए-एलएलबी की 60 सीटों पर प्रवेश होगा। 60 सीटों में से 24 अनारक्षित वर्ग के लिए है। ईडब्ल्यूएस के लिए छह, ओबीसी के 17, एससी वर्ग के 12 और एसटी के लिए एक सीट तय की गई है। कुलपति प्रो. उषा टंडन ने कहा कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के माध्यम से बीए-एलएलबी में दाखिले के काउंसिलिंग शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।