Awareness Campaign on Environmental Protection Launched by Arpan Organization in Askot अर्पण संस्था ने चलाया जागरुकता अभियान , Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsAwareness Campaign on Environmental Protection Launched by Arpan Organization in Askot

अर्पण संस्था ने चलाया जागरुकता अभियान

अस्कोट में अर्पण संस्था ने द हंगर प्रोजेक्ट के तहत पर्यावरण संरक्षण जागरुकता अभियान शुरू किया है। पहले चरण में 25 गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां मोबाइल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को जंगलों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 19 May 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
अर्पण संस्था ने चलाया जागरुकता अभियान

अस्कोट। सामाजिक क्षेत्र मे कार्य कर रही अर्पण संस्था ने सोमवार को द हंगर प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण जागरुकता अभियान चलाया हैं। संस्था अस्कोट के कार्यक्रम समन्वयक गंगा बसेड़ा ने बताया कि जागरुकता अभियान के तहत प्रथम चरण मे 25 गांवो को चिन्हित किया गया है। अभी तक मोबाईल वैन के माध्यम से उर्ग, जीबी, घुनसेरा, बड़ालू, मड़खड़ायत सहित पन्द्रह ग्राम पंचायतो मे कार्यक्रम आयोजित कर लिया गया हैं। यह कार्यक्रम प्रत्येक विकास खण्ड मे संचालित किये जाने की योजना बनाई गई है। गंगा ने बताया कि उनकी टीम मोबाईल वैन के माध्यम से गांव -गांव जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हे जंगलो के अनियमित दोहन और घटते जलस्तर के कारण पर्यावरण के बदलते स्वरुप के बारे में बता रही हैं।

उन्होने कहा कि प्राकृतिक जलस्रोतो का सूखना पर्वतीय मानव समाज के लिए एक चिंता का विषय हैं। इस अभियान में रेखा धामी,लक्ष्मी खड़ायत,सुनीता जोशी,भावना चन्द, अनीता चन्द, प्रमिला, हीरा देवी, लीला देवी,आदि सदस्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।