आदि कैलास यात्रियों का दूसरा दल धारचूला रवाना
:::::::::::::आदि कैलास यात्रा::::::::::::::::::::::::::::आदि कैलास यात्रा::::::::::::::: पिथौरागढ़, संवाददाता। आदि कैलास यात्रा पर निकला दूसरा दल जिला

पिथौरागढ़। आदि कैलास यात्रा पर निकला दूसरा दल जिला मुख्यालय में रात्रि विश्राम के बाद अपनी यात्रा के अगले पड़ाव पर निकला। सोमवार को पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल पर यात्रियों ने पर्यावरण संरक्षण की मुहिम का हिस्सा बनते हुए हिमालय बचाओ की शपथ ली। शहीद स्मारक में एक दिया जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। गुरुरानी ने बताया कि यात्रा दल में 24 महिलाएं व चार पुरुष सहित कुल 28 सदस्य हैं। दल का नेतृत्व सुनील कुमार व निगम की ओर से कोऑर्डिनेटर चंदन सिंह कर रहे हैं। बताया कि यात्रियों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी पौधरोपण को प्रेरित किया जा रहा है।
इसके लिए उन्हें पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उक्त पौधों को यात्री गुंजी रौपेंगे। बाद में यात्री भोलेनाथ के जयकारें लगाते हुए यात्री धारचूला के लिए रवाना हुए। यहां ललित मोहन तिवारी, हर सिंह, शेर सिंह, वेद प्रकाश, हंसी, गोपाल बिष्ट, सौरव खोलिया, महेश कुमार, नरेंद्र थापा, दीपक, राजेंद्र आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।