डीजे पर गाना बजवाने में भिड़े घराती-बाराती, छह घायल
Gangapar News - फूलपुर। फ्लोर डीजे पर गाना बजवाने के चक्कर में घराती और बाराती आपस में भिड़

फ्लोर डीजे पर गाना बजवाने के चक्कर में घराती और बाराती आपस में भिड़ गये। बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसमें दूल्हे के भाई समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत सराय अभयचंद उर्फ चन्दौकी गांव निवासी राजेश धुरिया के घर बीती रात फाफामऊ क्षेत्र से बारात आई हुई थी। द्वारचार के समय वर पक्ष का डीजे वहां पहुंच गया जो बजने के बाद बंद हो गया। इस बीच वधू पक्ष की तरफ का फ्लोर डीजे बज रहा था। जिस पर किसी बाराती ने अपनी पसंद का गाना बजाने का दबाव डालने लगे।
जिस पर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर बात बढ़ी तो मारपीट हो गई। जिसमें डीजे आपरेटर और दूल्हे के भाई समेत आधा दर्जन घराती बाराती घायल हो गये। भाई की पिटाई देख दूल्हा भी नाराज हो गया और मंडप से उठने लगा तो मामला गंभीर हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया, घायलों को अस्पताल भेजवाया गया। बाद में बुजुर्गों के हस्तक्षेप से दूल्हे और वर पक्ष को मनाया गया और विवाह सकुशल संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।