विदेशी शराब व बीयर कंपनी से खरीदारी कर लाइसेंस लेने वालों नहीं किया पेमेंट
उत्तराखंड में विदेशी शराब और बीयर की सप्लाई करने वाली कंपनी वारुणी इंटरप्राइजेज एलएलपी ने कई लाइसेंस धारकों पर लाखों रुपये का चूना लगाने का आरोप लगाया है। मामले में कंपनी ने रायपुर थाने में केस दर्ज...

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड में विदेशी शराब और बीयर की सप्लाई करने वाली कंपनी को कई लाइसेंस धारकों ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। मामले में कंपनी के प्रतिनिधि ने रायपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि वारुणी इंटरप्राइजेज एलएलपी ने तहरीर दी। आरोप है कि लाइसेंसधारियों ने समय-समय पर माल खरीदा और उसका पूरा भुगतान नहीं किया। इससे कंपनी को 14.38 लाख रुपये से अधिक का घाटा हुआ। कंपनी के प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता ने तहरीर में बताया कि जीतराम (रुद्रप्रयाग) ने 80,655 रुपये, कुलदीप सिंह बिष्ट (उत्तरकाशी) ने 6,45,770 रुपये, मुकेश रावत (पौड़ी गढ़वाल) ने 1,54,706 रुपये, विनोद सिंह नेगी (पौड़ी) ने 27,107 रुपये, राजेंद्र सिंह नेगी (अल्मोड़ा) ने 73,292 रुपये, मुकेश चंद्र पांडे (चंपावत) ने 1,76,742 रुपये, श्यामलाल यादव (हरिद्वार) ने 1,40,513 रुपये और मनोज रावत व कर्ण सिंह (पौड़ी) ने संयुक्त रूप से 1,40,757 रुपये का भुगतान नहीं किया।
आरोप है कि कई बार पेमेंट के लिए कहने के बावजूद हिसाब पूरा नहीं किया गया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।