chirag paswan meet cm nitish kumar bihar assembly election पटना में सीएम नीतीश और चिराग पासवान की मुलाकात, बिहार के विकास पर चर्चा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newschirag paswan meet cm nitish kumar bihar assembly election

पटना में सीएम नीतीश और चिराग पासवान की मुलाकात, बिहार के विकास पर चर्चा

चिराग पासवान के साथ उनके जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती भी मौजूद थे। सीएम नीतीश के अलावा वहां बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधऱी भी नजर आए। इस मुलाकात की जो तस्वीर सामने आई है उसमें नजर आ रहा है कि चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को फूलों का गुलदस्ता दिया और दोनों ही नेता मुस्कुरा रहे हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 19 May 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
पटना में सीएम नीतीश और चिराग पासवान की मुलाकात, बिहार के विकास पर चर्चा

बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार चुनाव से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज है। इस बीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में बिहार के विकास को लेकर चर्चा की गई है।

बताया जा रहा है कि चिराग पासवान के साथ उनके जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती भी मौजूद थे। सीएम नीतीश के अलावा वहां बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधऱी भी नजर आए। इस मुलाकात की जो तस्वीर सामने आई है उसमें नजर आ रहा है कि चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को फूलों का गुलदस्ता दिया और दोनों ही नेता मुस्कुरा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार का सीएम चिराग चाहिए, पटना में लोजपा-आरवी के लगे पोस्टर

हालांकि, इस मुलाकात में दोनों ही नेताओं के बीच विस्तारपूर्वक किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई है अभी इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार के बीच बिहार में होने वाले चुनाव से जुड़े मुद्दों और सीट शेयरिंग पर भी बात हुई है। बिहार विधानसभा में अभी चिराग पासवान की पार्टी के एक भी विधायक नहीं हैं। इस बात की भी चर्चा है कि चिराग पासवान की पार्टी इस चुनाव में 40 से ज्यादा सीटों की डिमांड कर रही है।

आपको बता दें कि चिराग पासवान कई मौकों पर केंद्र की राजनीति से निकलकर बिहार की राजनीति में आने की बात कह चुके हैं। पटना के चौक-चौराहों पर हाल ही में चिराग पासवान के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे। इस पोस्टर के जरिए चिराग पासवान को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई थी। इस पोस्टर में लिखा गया था, बिहार कर रहा है इंतजार, ताजपोशी का इंतजार, चिराग के स्वागत को तैयार है बिहार। दंगा, फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का सीएम चिराग चाहिए।' हालांकि, चिराग पासवान खुद कई मौकों पर सीएम बनने की बाद से इनकार कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के 17 जिलों में ठनका और आंधी का अलर्ट, घरों से बाहर संभलकर निकलें