Alert of thunderstorm and storm in 17 districts of Bihar be careful while going out of the house Bihar Weather: बिहार के 17 जिलों में ठनका और आंधी का अलर्ट, घरों से बाहर संभलकर निकलें, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAlert of thunderstorm and storm in 17 districts of Bihar be careful while going out of the house

Bihar Weather: बिहार के 17 जिलों में ठनका और आंधी का अलर्ट, घरों से बाहर संभलकर निकलें

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार और दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। इधर, रविवार को पटना सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। 13 जिलों में हल्की से मध्य स्तर की बारिश भी हुई जबकि रोहतास, गया और पटना में बूंदाबांदी हुई

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSun, 18 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather: बिहार के 17 जिलों में ठनका और आंधी का अलर्ट, घरों से बाहर संभलकर निकलें

बिहार के 24 जिलों में एक-दो स्थानों पर सोमवार को बारिश के आसार हैं। वहीं, 17 जिलों में ठनका गिरने और आंधी की चेतावनी है। इस दौरान 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इसके साथ ही अगले दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार और दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। इधर, रविवार को पटना सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। 13 जिलों में हल्की से मध्य स्तर की बारिश भी हुई जबकि रोहतास, गया और पटना में बूंदाबांदी हुई। सबसे अधिक बारिश मधेपुरा में 14 मिलीमीटर दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 40 डिग्री ताममान के साथ डेहरी और सबसे ठंडा शहर 21 डिग्री के साथ फारबिसगंज रहा है। रविवार को गया में 57 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

इन जिलों में ठनका और आंधी का अलर्ट

सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, खगड़िया जिले के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी जिले के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट है।

पटना में 22 मई तक ठनका-बारिश का अलर्ट

पटना में सोमवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान एक-दो स्थानों पर बारिश और ठनका की चेतावनी है। मौसम विभाग ने 22 मई तक पटना में ठनका और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। रविवार को सुबह से आंशिक तौर पर बादल छाये रहे। लेकिन दोपहर बाद धूप निकली। इसी बीच एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई। बादल छाए रहने और बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में 0.5 और अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। पटना का अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। पटना में आर्द्रता की मात्रा 55 प्रतिशत रहने के कारण लोगों को गर्मी से आंशिक तौर पर ही राहत मिली।