In Samastipur the mob beat two miscreants to death they were running away after shooting brothers समस्तीपुर में भीड़ ने दो बदमाशों को पीट-पीटकर मार डाला, सगे भाइयों को गोली मारकर भाग रहे थे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsIn Samastipur the mob beat two miscreants to death they were running away after shooting brothers

समस्तीपुर में भीड़ ने दो बदमाशों को पीट-पीटकर मार डाला, सगे भाइयों को गोली मारकर भाग रहे थे

समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। जब दो व्यापारी भाइयों को गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर उन्हें मार डाला। मृतक अपराधियों की पहचान नहीं की जा सकी है। जबकि बाइक सवार एक बदमाश फरार हो गया। घायल दोनों व्यवसायी सगे भाई हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 18 May 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
समस्तीपुर में भीड़ ने दो बदमाशों को पीट-पीटकर मार डाला, सगे भाइयों को गोली मारकर भाग रहे थे

समस्तीपुर जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो किराना व्यवसायी को गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने यहां बताया कि सरदारगंज चौक स्थित थोक किराना व्यवसायी अभिषेक कुमार की दुकान पर रात मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने धावा बोला और लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने अभिषेक कुमार और उसके भाई अनुराग आनंद को गोली मारकर घायल कर दिया।

गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर उन्हें मार डाला। मृतक अपराधियों की पहचान नहीं की जा सकी है। जबकि बाइक सवार एक बदमाश फरार हो गया। घायल दोनों व्यवसायी सगे भाई हैं। अभिषेक आनंद को सीने के नीचे गोली लगी है, जबकि अनुराग के दाहिने जांघ में गोली लगी। दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें:चौकीदार के बेटे को गर्दन मरोड़ कर मार डाला, बिहार में ड्रग्स के लिए मर्डर
ये भी पढ़ें:गया में डबल मर्डर से सनसनी, बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या,अंधाधुंध बरसाईं गोलियां

लोगों ने बताया कि रविवार की रात बाइक पर तीन की संख्या में आए बदमाशों में से दो बदमाश दुकान के अंदर घुसे, और रखा कैश लूटने लगे। जब दोनों व्यवसायी भाइयों ने विरोध किया तो बदमाशों ने दोनों भाई पर गोली चला दी, और भागने लगे। इस दौरान भी बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। हालांकि दो बदमाश लोगों के हत्थे चढ़ गए। घटनास्थल से पुलिस ने एक जिंदा गोली के साथ एक खोखा बरामद किया है।