Police Arrests Alcohol Smuggler in Sasaram Seizes Car and Large Quantity of Liquor शराब तस्कर गिरफ‌्तार, कार जप्त, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPolice Arrests Alcohol Smuggler in Sasaram Seizes Car and Large Quantity of Liquor

शराब तस्कर गिरफ‌्तार, कार जप्त

सासाराम नगर थाना की पुलिस ने शराब तस्कर करण सोनकर को गिरफ्तार किया है और उसकी कार भी जप्त की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर शंकर कॉलेज के पास शराब की बोतलें खपाने की कोशिश कर रहा था। छापेमारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 18 May 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
शराब तस्कर गिरफ‌्तार, कार जप्त

सासाराम। नगर संवाददाता, सासाराम नगर थाना की पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए कार जप्त किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब की बोतलें जप्त की गई हैं। बताया कि नगर थाना की पुलिस को सूचना मिली की शंकर कॉलेज के पास कुछ तस्कर शराब की बोतलें खपाने के चक्कर में हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई। पुलिस टीम को देखकर वहां खड़ा एक व्यक्ति वैगन कार से भागने की कोशिश करने लगा। जिसे छापेमारी टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

टीम द्वारा उसके निशानदेही पास के झाड़ी और बालू में छुपाकर रखा रखा हुआ शराब बरामद कर लिया। तस्कर को गिरफ्तार करते हुए कार को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर तकिया मुहल्ले के तेजु सोनकर का बेटा करण सोनकर 21 साल बताया जाता है। उसके पास से 8 पीएम की 122 पीस, रॉयल स्टैग की 31 पीस अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।