वारिसलीगंज आरओबी के नीचे ट्रेन के झटके से अधेड़ की मौत
वारिसलीगंज, निज संवाददातावारिसलीगंज नगर परिषद के उतर बाजार कोइरी टोला निवासी हार्डवेयर विक्रेता अधेड़ बालमुकुंद प्रसाद ट्रेन के झटके से गंभीर रूप से जख्मी हो गए, स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए उन्हें...

वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज नगर परिषद के उतर बाजार कोइरी टोला निवासी हार्डवेयर विक्रेता अधेड़ बालमुकुंद प्रसाद ट्रेन के झटके से गंभीर रूप से जख्मी हो गए, स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए उन्हें सीएचसी ले गए, जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार की सुबह वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन से उतर आरओबी के नीचे रेल पटरी के पास हुई। बताया गया कि कोइरी टोला के रहने वाले राजेन्द्र प्रसाद का 54 वर्षीय पुत्र बालमुकुंद प्रसाद अल सुबह कान में हेडफोन लगा कर सैर पर निकले थे। इस दौरान बालमुकुंद आरओबी के नीचे रेल पटरी के निकट हेडफोन लगाकर गाना सुन रहे थे, इस बीच लखीसराय की ओर से हार्न बजाते ट्रेन आ गई।
जब ट्रेन काफी निकट आया तब बालमुकुंद कान में आवाज गई। परंतु तब तक काफी विलम्ब हो चुका था और ट्रेन ने अधेड़ को जोरदार झटका दिया। जिससे अधेड़ का सिर पत्थर से टकराकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। आसपास के लोग जिंदा समझकर उन्हें स्थानीय सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक का पैतृक घर नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव है। जबकि ससुराल वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव है। अधेड़ बाजार में हार्डवेयर का दुकान चलाता था। मृतक को दो संतान एक पुत्र एवं एक पुत्री है, जो दोनों शादीशुदा है। घटना बाद पत्नी, मां एवं बच्चों का रोरोकर बुरा हाल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।