820 वाहनों की जांच, 2.64 लाख लगाया गया जुर्माना
नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।नवादा पुलिस द्वारा शनिवार की शाम से लेकर देर रात वाहनों की सघन जांच की गयी। इस दौरान नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे व विभिन्न ग्रामीण मार्गों पर वाहनों की सख्ती से जांच की गयी।

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा पुलिस द्वारा शनिवार की शाम से लेकर देर रात वाहनों की सघन जांच की गयी। इस दौरान नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे व विभिन्न ग्रामीण मार्गों पर वाहनों की सख्ती से जांच की गयी। इस क्रम में दोपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों की जांच की गयी। वाहनों के दस्तावेजों व डिक्की आदि की सघनता से जांच की गयी। इस दौरान कुल 820 वाहनों की जांच की गयी। जांच के क्रम में डिफॉल्टर पाये गये वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना लगाया गया। कुल 02 लाख 64 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। इस दौरान ऑन दी स्पॉट वाहनों का चालान काटा गया।
अपराध नियंत्रण को लेकर अभियान मुख्यालय के निर्देश पर अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था व मद्य निषेध नीति को व्यापक रूप से प्रभावी बनाये रखने को लेकर वाहनों की जांच की गयी। एसडीपीओ व सर्किल इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गहनता से अभियान चलाया गया। ताजा जानकारी मिलने तक किसी प्रकार के अवांछित सामानों की बरामदगी की इस दौरान खबर नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।