लोन के नाम पर ठगी मामले में साइबर अपराधी गिरफ्तार
नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।साइबर पुलिस की एसआईटी ने फायनेंस कम्पनियों से लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी मामले में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर पुलिस की एसआईटी ने फायनेंस कम्पनियों से लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी मामले में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से एसआईटी ने उसे नवादा नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर इलाके से शनिवार को छापेमारी कर रंगेहाथ दबोच लिया। उसके पास से 04 मोबाइल, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 02 एटीएम कार्ड, 01 पासबुक, 01 पासपोर्ट, 01 जेपीएस प्राइवेट आईटीआई का आईडी कार्ड व एसएन सिन्हा कॉलेज का एक आईडी कार्ड बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार 21 वर्षीय गोविन्द कुमार लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव के रामप्रवेश चौहान का बेटा बताया जाता है।
वह वर्तमान में नवादा के कन्हाई नगर इलाके में स्थित किराये के मकान में रह रहा था। छापेमारी टीम का नेतृत्व साइबर थाने की डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति कर रही थीं। चार शिकायतें दर्ज हैं एनसीआरपी पर आरोपित गोविन्द कुमार के विरुद्ध नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर चार शिकायतें दर्ज हैं। उस पर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोप हैं। उसका मोबाइल नंबर गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया था। मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग के आधार पर लोकेशन से उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी। एक साल से रह रहा था नवादा में पुलिस के मुताबिक आरोपित पिछले एक वर्ष से नवादा के कन्हाई नगर इलाके में स्थित अमरेन्द्र कुमार के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहा था। दिखावे के लिए वह नवादा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। परंतु वास्तव में इसी मकान से वह ठगी का धंधा चला रहा था। उसके मोबाइल से ठगी से संबंधित कई साक्ष्य बरामद किये गये हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके गिरोह के अन्य साथियों का पता लगा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया आरोपित गोविन्द कुमार के विरुद्ध साइबर थाने में 17 मई को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। पुलिस द्वारा दर्ज कांड संख्या- 69/25 में आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत आरेाप लगाये गये हैं। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसआईटी की गयी थी गठित मामले में एसआईटी गठित की गयी थी। डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित एसआईटी में इंस्पेक्टर पंकज कुमार सैनी व संजीत सिंह, एसआई नेहा कुमारी, रूपेश कुमार व राकेश कुमार, पीटीसी प्रकाश कुमार साह, सिपाही चुनचुन कुमार, नीतीश कुमार, राजकुमार मिस्त्री, श्यामदेव मंडल व विकेश कुमार, महिला सिपाही प्रियंका कुमारी व रूपम कुमारी तथा चालक सिपाही अनुज कुमार व सुभाष कुमार शामिल थे। वर्जन प्रतिबिंब पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी की गयी। लोन दिलाने के नाम पर वह नवादा में रहकर ठगी कर रहा था। उसके पास से बरामद मोबाइल नंबर में से एक की चार शिकायतें एनसीआरपी पर दर्ज हैं। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।-------- प्रिया ज्योति, साइबर डीएसपी नवादा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।