लोहगानी तालाब में डूबकर बच्चे की मौत
लोहगानी तालाब में डूबकर बच्चे की मौतलोहगानी तालाब में डूबकर बच्चे की मौतलोहगानी तालाब में डूबकर बच्चे की मौतलोहगानी तालाब में डूबकर बच्चे की मौत

फोटो: लोहगानी-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में सोमवार को पोस्टमार्टम के दौरान थानाध्यक्ष व परिजन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी मोहल्ला में सोमवार को तालाब में डूबकर बच्चे की मौत हो गयी। मृतक चिंटू कुमार का 3 वर्षीय पुत्र गोरेलाल कुमार है। घटना के बाद मोहल्ले में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने पिता के पीछे खेतों की ओर चला गया। पिता खेत में काम करने लगे और बच्चा खेलने लगा। खेलते-खेलते वह पास के तालाब में गिर गया। काफी देर बाद उसे गायब देखकर लोग उसकी खोजबीन करने लगे। खेत के आसपास भी देखा गया। इसी दौरान एक आदमी की नजर तालाब में छहला रहे बच्चे के कपड़े पर पड़ी।
उसे तालाब से निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि परिजन डूबने से मौत होने की बात बता रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।