परेशानी : नरहट के बाजारों में बुनियादी सुविधाओं का घोर आभाव
नरहट प्रखंड के बाजारों में जन सुविधाओं का घोर अभाव है, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है। शौचालय, पेयजल, और साफ-सफाई की कमी विशेष रूप से महिलाओं के लिए कठिनाई बढ़ा रही है।...

नरहट, एक संवाददाता। नरहट प्रखंड के सभी बाजारों में जन सुविधाओं का अभाव है। यह एक गंभीर समस्या बन कर रह गयी है। यह संकट न केवल व्यापारियों को प्रभावित करता है, बल्कि ग्राहकों की भी परेशानी का सबब बनी पड़ी है। प्रखंड स्थित लगभग सभी प्रमुख बाजारों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। पेयजल, शौचालय, बाजार की साफ-सफाई, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था आदि की कमी बड़े पैमाने पर देखी जाती है। इन सुविधाओं की कमी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी उठाने की नौबत महिला ग्राहकों के समक्ष रहती है लेकिन आम लोग भी हलकान रहते हैं। बाजार पहुंचने वाले ग्राहक कहते हैं कि जनप्रतिनिधियों को हमारी सुविधाओं की फिक्र रत्ती भर भी नहीं है।
शौच और पेशाब के लिए इधर-उधर छिप कर फारिग होने की मजबूरी हो जाती है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को इसके लिए पहल करनी चाहिए। बाजार में शौचालय और स्वच्छता नहीं प्रखंड के बाजारों में शौचालय की घोर कमी है, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष रूप से परेशानी होती है। स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद, जमीनी स्तर पर स्वच्छता की बुनियादी सुविधा तक किसी बाजार में भी उपलब्ध नहीं है। एक अदद शौचालय व यूरिनल नहीं रहने से महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सभी बाजार लगभग डेढ़ से दो किमी के क्षेत्र में फैले हुए हैं। इतने लम्बे-चौड़े बाजार में सुबह से शाम तक अच्छी-खासी भीड़ लगी रहती है। लेकिन यहां महिलाओं के लिए पिंक शौचालय की बात कौन कहे, एक अदद सार्वजनिक शौचालय तक नहीं है, जिससे फजीहत चरम पर है। देहाती क्षेत्र का बाजार रहने के कारण गांव की महिलाएं खरीदारी के लिए दिन भर आती-जाती रहती हैं। लेकिन शौचालय अथवा मूत्रालय नहीं रहने से अनेकों बार शर्मासार होने की स्थिति आ जाती है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा का दंश सबसे ज्यादा महिलाओं को झेलनी पड़ रही है। नरहट प्रखंड के किसी भी बाजार में व्यवसायियों द्वारा भी ग्राहक के लिए शौचालय एवं मूत्रालय की कोई व्यवस्था मुहैया नहीं करायी गयी है जबकि उनकी कमाई पूरी तरह से इन्हीं ग्राहकों पर निर्भर है। बाजार स्थित बैंक एवं कई मिनी बैंक में महिला ग्राहक पैसों के लेन-देन के लिए आती हैं। बैंक जैसे परिसर में हैं, वह भी बहुत कारगर साबित नहीं हो रहे। बाजार में कई निजी मार्केट और दुकानें हैं, जहां शौचालय की सुविधा नहीं है। कई महिलाओं ने शर्म और बेचारगी वाली स्थिति को व्यक्त किया। दूसरी ओर, शौचालय नहीं होने से आम ग्राहकों समेत दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों को दुकान बंद कर आसपास के अपने घरों तक दौड़ लगानी पड़ती है अथवा किसी खुले स्थान की शरण लेने की नौबत रहती है। आम लोगों खासकर महिलाओं ने शौचालय बनाने अथवा मोबाइलल शौचालय की व्यवस्था की मांग की है। नरहट मुख्यालय समेत छोटा शेखपुरा व चांदनी चौक हैं मुख्य बाजार नरहट मुख्यालय स्थित बाजार के अलावा छोटा शेखपुरा और नरहट का चांदनी चौक प्रखंड के मुख्य बाजार हैं। गांव-देहात से लगभग 50 से अधिक ऑटो से लोग यहां आते हैं और अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीददारी कर वापस जाते हैं। इन सभी बाजारों में नरहट प्रखंड के विभिन्न गांवों सहित दूसरे प्रखंड के गांवों के लिए दर्जनों वाहन खुलते हैं। इसके बावजूद यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं रहना आम लोगों के लिए दुश्वारियों का कारण बन रहा है। अतिआवश्यक होने पर यत्र-तत्र स्थल का इस्तेमाल कई बार समीपस्थ व्यवसायियों के साथ कहासुनी का कारण बन जाता है। सड़कें और पानी की व्यवस्था न के बराबर शौचालय और मूत्रालय जैसी सर्वाधिक महत्वपूर्ण सुविधाओं का अभाव झेलने के अलावा भी कई ऐसी परेशानियां हैं, जिसे बाजार आने वाले लोगों को झेलना भारी पड़ रहा है। नरहट अंदर बाजार में सड़कें बुरी तरह से खराब हैं। उनकी मरम्मत तक नहीं की जा रही है। इस कारण बारिश के दिनों में जलजमाव और कीचड़ की समस्या बेहद कष्टकारी हो कर रह जाती है। तमाम जनसुविधाओं के अभाव के कारण व्यापारियों की दुकानों तक ग्राहकों का पहुंचना मुश्किल हो जाता है और इससे उनकी बिक्री कम हो कर रह गयी है जबकि इन परिस्थितियों में कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रखंड के यात्री यहां से हर जगह जाने के लिए वाहन पकड़ते हैं। यात्री शेड भी नहीं है। सर्दी, गर्मी और बरसात में खुले आसमान के नीचे रहना पड़ता है। बरसात के दिनों में जलजमाव और कीचड़ से परेशानी होती है, जो ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को प्रभावित करती है। इसके बाद दूसरा सबसे प्रमुख बाजार नरहट बाजार है जबकि इसके बाद चांदनी चौक बाजार है। यहां महिलाओं समेत तमाम ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है, लेकिन कोई भी बुनियादी सुविधा नहीं रहना भारी पड़ रहा है। इधर, ओलीपुर बाजार का भी महत्व भी काफी है लेकिन प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के इस बाजार में भी सुविधाओं का घोर अभाव है। ------------------- बाजार आने वालों की व्यथा: शेखपुरा बाजार में यूरिनल तक की सुविधा नहीं है। जबकि यहां रोजाना लाखों रुपए का कारोबार होता है। लग्न के इस मौसम में खरीदारी करने के लिए महिलाओं की ज्यादा भीड़ जुट रही है। उनकी सुविधा के लिए बाजार में यूरिनल तक का प्रबंध नहीं किया गया है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की नकारा व्यवस्था कष्टकारी साबित हो रही है। -करण राज, सर्राफा व्यवसायी, शेखपुरा। कई प्रमुख बाजार होने के बाद भी यहां के दुकानदार तक ग्राहक के लिए शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था नहीं रखते हैं। काफी देर से बाजार में ही हूं। लेकिन दुकानदारों की अनदेखी महिलाओं के लिए गंभीर स्थिति उत्पन्न कर देती है। सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से महिलाओं को परेशानी हो रही है। बाजार में यूरिनल की सुविधा बेहद जरूरी है। -इंदु देवी, ग्राहक, देवरा बेलदारी। प्रखंड के विभिन्न बाजारों में सार्वजनिक शौचालय को चालू कराने और यूरिनल का निर्माण कराने की जरूरत है। इससे महिलाओं को सुरक्षा मिल सके। उनकी गोपनीयता और सम्मान बरकरार रह सके। बाजार में सब्जी-भाजी समेत अन्य जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए बाजार आना पड़ता है। लेकिन यूरिनल के अभाव में संकट झेलने की बाध्यता रहती है। -रंजना कुमारी, शिक्षिका, नरहट। बाजार का वातावरण भी साफ-सुथरा रखने की जरूरत है लेकिन इसका तनिक भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। शौचालय व मूत्रालय के अभाव में ग्राहक ही नहीं कारोबारी भी परेशानी में रहते हैं। इसके साथ ही बाजार में कई तरह की अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है। यहां बस पड़ाव, वाहन पार्किंग, वेंडिंग जोन आदि की भी समस्या बनी हुई है। -मो.तौसीफ, मनिहारी व्यवसायी, नरहट। ---------------------- प्रखंड के विभिन्न बाजारों में है सुविधाओं का अभाव प्रखंड के छोटा शेखपुरा बाजार में सबसे अधिक परेशानी है, जबकि यह बाजार प्रखंड के व्यापार का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। इस बाजार में प्रखंड के हर गांव की महिलाएं घरेलू समान सहित अन्य समान खरीदने के लिए आती हैं। महिलाओं के अलावा किसान अपनी फसलों व साग-सब्जी बेचने आते हैं। इस बाजार में एक सरकारी बैंक समेत कई बैंकों के सीएसपी संचालित हो रहे हैं। शेखपुरा के आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग विदेश में रहते हैं। उनके परिवार समेत अन्य लोग बैंक से पैसे की निकासी और बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त के लिए हर रोज इस बाजार में आते हैं। हर दिन सुबह से शाम तक ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।