शराब के साथ तस्करों समेत तीन गिरफ्तार, बाइक जब्त
नवादा पुलिस ने शराब तस्करी और बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रखा है। रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और 264 लीटर शराब बरामद की गई।...

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा पुलिस का शराब तस्करी, निर्माण व बिक्री के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब तस्करों समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 264 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी। इस क्रम में शराब परिवहन में प्रयुक्त एक बाइक भी मौके से जब्त कर ली गयी। ताजा घटनाक्रम में गोविन्दपुर पुलिस ने कुंडा गांव में छापेमारी कर 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। मौके से 01 गैस सिलेंडर, 01 चूल्हा, 01 तसला व 400 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया।
अर्द्धनिर्मित शराब मौके पर ही विनष्ट कर दी गयी। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। काशीचक पुलिस ने बौरी गांव में छापेमारी कर 18 लीटर महुआ शराब बरामद किया। मौके से करीब 100 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद की गयी। वहीं धमौल से 05 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। 100 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब मौके से बरामद कर विनष्ट कर दी गयी। मुफस्सिल व बुंदेलखंड से शराब जब्त मुफस्सिल पुलिस व बुंदेलखंड पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद किया। पनसल्ला से 05 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी। वहीं मेसकौर के ढोढरा से 34 लीटर शराब बरामद की गयी। इधर, मेसकौर के नागवेल से 160 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी। एक बाइक भी मौके से जब्त कर ली गयी। किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। बुंदेलखंड पुलिस ने 2.375 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को अम्बेदकर चौक से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आसिफ खान अंसार नगर के वसीम खान का बेटा बताया जाता है। सभी आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।