Saharanpur Authorities Crack Down on Illegal Pesticides and Fertilizers बीज और कीटनाशकों की 32 दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Authorities Crack Down on Illegal Pesticides and Fertilizers

बीज और कीटनाशकों की 32 दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

Saharanpur News - सहारनपुर में डीएम के आदेश पर कृषि रसायनों और खाद-बीज की दुकानों पर छापेमारी की गई। 32 दुकानों में से 13 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और कई कीटनाशक, उर्वरक और बीज के नमूने जांच के लिए भेजे गए। बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 19 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
बीज और कीटनाशकों की 32 दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

सहारनपुर कृषकों को गुणवत्तापूर्ण कृषि रसायन और खाद-बीज उपलब्ध कराने को लेकर डीएम के निर्देश पर जिले में टीमे बनाकर 32 दुकानों-प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। जिनमें 13 कीटनाशी विक्रेताओं और खाद बीज की दुकानों तथा 4 बफर गोदामों एवं एक कीटनाशक निर्माण इकाई का वितरण/विनिर्माण को प्रतिबंधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही 7 कीटनाशकों, 6 उर्वरकों और 1 बीज का नमूना लेकर जांच को भेजा गया। इस कार्यवाही से दवा और खाद बीज विक्रेताओं में हड़कंप मचा हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी कपिल कुमार मावी ने बताया कि विक्रेताओं को अपने अधिष्ठान से संबंधित समस्त अभिलेख यथा स्टाक रजिस्टर, बिल बुक, सेल रजिस्टर तथा कयित कीटनाशक रसायनों/उर्वरक एवं बीज के बिल इत्यादि पूर्ण रखने, किसानों को फसल के लिए संस्तुत कीटनाशक रसायन की बिकी किये जाये, असंस्तुत कीटनाशक/उर्वरक/बीज कृषकों को कदापि बिक्री न करने तथा किसानों को उनके कीटनाशक व खाद-बीज के बिल दिए जाने को निर्देशित किया गया।

बिना लाइसेंस उर्वरक और कीटनाशक बेचने वाली चीनी मिलों पर होगी कार्रवाई बिना लाइसेंस उवर्रक व कीटनाशक बेचने वाली चीनी मिलों पर कार्रवाई होगी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी कपिल कुमार मावी ने इस बाबत सभी चीनी मिलों को पत्र भेजा है। मावी के अनुसार, भाकियू (किसान जनशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय त्यागी ने इस बारे में ज्ञापन दिया है कि जनपद की कई चीनी मिलों द्वारा किसानों को अवैध तरीके से कीटनाशक एवं उर्वरक बेचा जा रहा है। आरोप लगाया कि किसानों को बिल भी नहीं दिया जाता है। कहा कि अधिकांश मिलों के पास उर्वरक, कीटनाशक विक्रय लाईसेंस भी नहीं है। बिन कीटनाशक/उर्वरक लाइसेंस के बिक्री करना, किसानों को बिल उपलब्ध न कराना एवं विभिन्न गांवों उर्वरक, कीटनाशकों की बिक्री करना दंडनीय अपराध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।