महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स का लिया गया मेडिकल टेस्ट
Moradabad News - 23 यूपी बटालियन एनसीसी ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में कैडेट्स की भर्ती की। इसमें छात्र उपस्थित रहे और उन्हें 800 मीटर दौड़, सिट अप, पुशअप जैसी गतिविधियों से गुजरना पड़ा। मेजर राजीव ढल ने बताया कि...

23 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहें। वहीं 23 बटालियन के सूबेदार मेजर मुकेश कुमार, राजेंद्र सिंह और मेजर राजीव ढल ने कैडेट्स को 800 मीटर की दौड़, सिट अप, पुशअप करवायें। साथ ही उनका मेडिकल टेस्ट लिया व लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। मेजर राजीव ढल ने बताया की एनसीसी कैडेट्स को 2 वर्ष का कठिन प्रशिक्षण दिया जाता है और दो वर्ष के बाद उनकी लिखित परीक्षा होती है। मेजर मुकेश कुमार ने कहा की एनसीसी कैडेट का व्यक्तित्व विकास करती है और साथ-साथ नेतृत्व क्षमता विकसित करती है और उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाने का कार्य करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।