Road Construction Initiated by MLA Sukhram Oraon in Bandgaon for Development डेंगसरगी एवं नवादा में विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRoad Construction Initiated by MLA Sukhram Oraon in Bandgaon for Development

डेंगसरगी एवं नवादा में विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

बंदगांव प्रखंड के लान्डुपोदा पंचायत के डेंगसरगी गांव में विधायक सुखराम उरांव ने 12 सौ मीटर और भालुपानी पंचायत के उदयनारायणपुर प्राथमिक विद्यालय से 3.5 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 17 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
डेंगसरगी एवं नवादा में विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

बंदगांव।बंदगांव प्रखंड के लान्डुपोदा पंचायत के डेंगसरगी गांव में सरकारी तालाब से कांडे हेम्ब्रम के घर तक 12 सौ मीटर एवं भालुपानी पंचायत के उदयनारायणपुर प्राथमिक विद्यालय से भालियाडीह सीमा तक साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का शनिवार को विधायक सुखराम उरांव ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास तीव्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा बंदगांव प्रखंड में 6 मानकी मुंडा के लिये भवन बनाया जायेगा जहां मानकी मुंडा क्षेत्र के विकास एवं ग्रामीणों की समस्या का निदान को लेकर बैठक कर सकेंगे। उन्होंने कहा क्षेत्र की समस्या को लेकर ग्रामीणों की मांग को प्राथमिकता दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बंदगांव प्रखंड में और कई योजनाओं का भूमि पूजन किया जाएगा। अब भी दर्जनों सड़कों तथा पुल पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन एवं मूलभूत सुविधा मिल सके। दोनों सड़क डिएमएफटी निधि से बनाया जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य प्रतीक कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर जीप सदस्य बसंती पूर्ति, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, रंजीत मंडल ,शिव शंकर महतो,दुम्भी सुरीन,पहलवान महतो,महेश साहू,अमर बोदरा, संजय गागराई,सुबास कालन्दी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।