Student Parliament Formed at Pushpa Priyanka Saraswati Vidya Mandir College New Leaders Elected छात्र संसद का गठन, रश्मि प्रधानमंत्री व रिया उप प्रधानमंत्री चुनी गयी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsStudent Parliament Formed at Pushpa Priyanka Saraswati Vidya Mandir College New Leaders Elected

छात्र संसद का गठन, रश्मि प्रधानमंत्री व रिया उप प्रधानमंत्री चुनी गयी

नानकमत्ता के पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद का गठन किया गया। रश्मि राना को प्रधानमंत्री और रिया चंदोला को उप प्रधानमंत्री चुना गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 17 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
छात्र संसद का गठन, रश्मि प्रधानमंत्री व रिया उप प्रधानमंत्री चुनी गयी

नानकमत्ता, संवाददाता। पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद का गठन किया गया। जिसमें रश्मि राना प्रधानमंत्री व रिया चंदोला उप प्रधानमंत्री चुनी गईं। मनोज जोशी सेनापति, निखिल तिवारी उप सेनापति, मंत्री पद पर अनिल भट्ट, सहमंत्री पद पर कोमल जलाल चुने गए। छात्र संसद के न्यायाधीश पद पर प्रभा जोशी, उप न्यायाधीश पद पर जशनदीप सिंह निर्वाचित हुए। शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले पांच मेधावी छात्रों, उनके परिजनों के साथ 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों व परिजनों को सम्मानित किया।

छात्र संसद के चुनाव आयुक्त प्रकाश जोशी के चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिणाम घोषित किए। बाद में अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने कहा कि छात्र संसद जैसी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थी जीवन के आरंभिक चरण में ही नेतृत्व और जिम्मेदारी के भाव सीखते हैं, जो भविष्य में उन्हें एक बेहतर नागरिक बनने में मदद करता है। यहां प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरीश चन्द्र जोशी, प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल, संजय गहतोड़ी, पूर्व सैनिक राम दत्त जोशी, पुरातन छात्र कमल जोशी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।