Violent Attacks in Lucknow Youth Assaulted and Electrician s Son Attacked by Relatives चारबाग में दबंग ने कड़े से हमला कर युवक का सिर फोड़ा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsViolent Attacks in Lucknow Youth Assaulted and Electrician s Son Attacked by Relatives

चारबाग में दबंग ने कड़े से हमला कर युवक का सिर फोड़ा

Lucknow News - लखनऊ के चारबाग में एक युवक पर दबंग द्वारा कड़े से हमला किया गया, जिससे उसका सिर फट गया। उसकी मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, मदेयगंज में एक बिजली कर्मी के बेटे पर उसके भतीजों ने हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
चारबाग में दबंग ने कड़े से हमला कर युवक का सिर फोड़ा

लखनऊ, संवाददाता। चारबाग के लोकमानगंज में गुरुवार रात दबंग ने कड़े से वार कर युवक का सिर फोड़ दिया। आरोपी के खिलाफ युवक की मां ने मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, मदेयगंज कोतवाली में बिजली विभाग कर्मी ने भतीजों के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया।

लोकमानगंज निवासी नीलम कश्यप का बेटा विकास गरुवार रात 11.30 बजे मुकुंद पैलेस के पास गया था। तभी मोहल्ले में रहने वाले दबंग गजनी ने विकास से गाली गलौज की। विरोध करने पर कड़े से वार कर सिर फोड़ दिया। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर नीलम मौके पर पहुंची। बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

बिजली कर्मी के बेटे पर रिश्तेदारों ने किया हमला

मदेयगंज मोहन मिकिन रोड निवासी सुरेश बिजली विभाग में कर्मचारी है। पीड़ित के मुताबिक बुधवार देर रात बेटे तनीश पर भतीजे लकी, विपिन और कपिल ने हमला किया। तनीश के गम्भीर रूप पर पड़ोसियों ने उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर मदेयगंज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।