कटिहार : हाईमास्ट लाइट से रौशन हुआ नगर पंचायत।
कुरसेला नगर पंचायत ने रात में रोशनी के लिए पांच स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें लगाई हैं। इससे नगरवासियों में खुशी है और वे रात में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इससे चोरी-चकारी की घटनाओं में कमी आएगी। मुख्य...

कुरसेला, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत को रात में रौशन करने के लिए नगर पंचायत के द्वारा पांच जगहों पर हाईमास्ट लाइटें लगाई गई है। इससे नगरवासियों में खुशी है। अब नगर के लोगों को रात में अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे चोरी-चकारी की घटनाओं पर अब विराम लगेगा। लोग रात में भी भयमुक्त होकर सड़क पर चल पा रहे हैं। मुख्य पार्षद लव्ली कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत लोगों की सुविधाओं का पूरा-पूरा ख्याल रखने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर पंचायत क्षेत्र के पीएचसी कुरसेला, सामुदायिक भवन इंदिराग्राम, घुरना स्कूल, नया चौक एनएच 31, कुरसेला बस्ती छठ घाट के निकट हाईमास्ट लाइट लगाया गया है, इससे आम लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। अब आम लोगों को नगर में अंधेरे का सामाना नहीं करना पड़ रहा है। इसके साथ ही इससे अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।