Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsVandalism at RRC Center in Darghat Village Investigation Underway
आरआरसी सेंटर में तोड़फोड़
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट के दरघाट ग्राम पंचायत में स्थित आरआरसी सेंटर में 16 अप्रैल की रात अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ की। मुख्य गेट को नुकसान पहुंचाया गया और सीमेंट भी नष्ट किया गया। ग्राम प्रधान रामगोपाल ने पुलिस से...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 18 April 2025 06:13 PM

हरपुर बुदहट। थाना क्षेत्र के दरघाट ग्राम पंचायत के पठखोली पोखरे के पास निर्मित आरआरसी सेंटर (कूड़ाघर) में 16 अप्रैल की रात को कुछ अराजकतत्व द्वारा तोड़फोड़ करते हुए मुख्य गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरआरसी सेंटर में रखे सीमेंट को भी नुकसान पहुंचाया गया है। ग्राम प्रधान दरघाट रामगोपाल ने हरपुर बुदहट थाने पर गुरुवार को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।