Indian Bank Association Invites United Forum of Bank Unions for Wage Negotiation Meeting वेतन समझौते पर चर्चा में जाएंगे यूएफबीयू के प्रतिनिधि, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndian Bank Association Invites United Forum of Bank Unions for Wage Negotiation Meeting

वेतन समझौते पर चर्चा में जाएंगे यूएफबीयू के प्रतिनिधि

इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) ने 12वें वेतन समझौते के मुद्दों पर चर्चा के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) को मुंबई आमंत्रित किया है। यह बैठक 23 अप्रैल को होगी, जिसमें सभी 9 संगठनों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
वेतन समझौते पर चर्चा में जाएंगे यूएफबीयू के प्रतिनिधि

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) ने 12वें वेतन समझौते के शेष मुद्दों पर चर्चा के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के एक प्रतिनिधिमंडल को मुंबई आमंत्रित किया है। आगामी 23 अप्रैल को आईबीए के कार्यालय में होनेवाली इस बैठक में यूएफबीयू से जुड़े सभी 9 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसकी जानकारी यूएफबीयू के मुजफ्फरपुर जिला समिति के उपसंयोजक पंकज कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि यह चर्चा बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लाखों कर्मचारियों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। इससे लंबे समय से लंबित वेतन वार्ताओं को एक नई दिशा मिल सकती है। इसमें 12वें द्विपक्षीय वेतन समझौते से जुड़े कुछ अहम मामलों पर दोनों पक्षों में समझौता होना तय माना जा रहा है। यूएफबीयू के बैनर तले कार्यरत यूनियनें लंबे समय से वेतन वृद्धि, भत्तों में संशोधन, पेंशन सुधार, कार्यस्थल की स्थिति में सुधार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आईबीए से चर्चा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े कुछ पदाधिकारी मुजफ्फरपुर से भी बैठक में भाग लेने जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।