हॉस्टल की छठवीं मंजिल से गिरकर बीटेक छात्र की मौत
Raebareli News - अमेठी जिले के जायस में स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में पढ़ने वाले 22 वर्षीय छात्र अभिनव आनंद की हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद हॉस्टल में अफरातफरी मच गई। छात्र को...

-जायस के बहादुरपुर में स्थित आरजीआईपीटी में तृतीय वर्ष का था छात्र -बिहार के सहरसा का रहने वाला था छात्र, परिजनों को दी गई सूचना
जायस, संवाददाता।
अमेठी जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में पढ़ने वाले 22 वर्षीय छात्र की हॉस्टल की छठवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद हॉस्टल में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही संस्थान प्रबंधन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँच गए। परिजनों को सूचना दी गई।
बिहार के सहरसा में वार्ड नंबर 33 के ठाकुर टोला का 22 वर्षीय अभिनव आनंद पुत्र सत्यनारायण जायस के आरजीआईपीटी में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। वह परिसर में बने हॉस्टल में रहता था। शुक्रवार भोर करीब साढ़े चार बजे छात्र हॉस्टल की छठवीं मंजिल से नीचे गिर गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर कैंटीन के कर्मचारी बाहर की ओर दौड़े तो उसने छात्र को नीचे पड़ा देखकर सूचना हॉस्टल के कर्मचारियों को दी। छात्र को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के कुछ देर बाद ही छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दी। अभिनव के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है जबकि मां शिक्षक हैं। तिलोई के सीओ अजय सिंह और कोतवाल रवि सिंह ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। संस्थान प्रबंधन से भी बातचीत की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।