मुर्शिदाबाद : सांसद यूसुफ से हिंसा प्रभावित जिले का दौरा करने का आग्रह
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद से बहरामपुर के सांसद यूसुफ पठान

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद से बहरामपुर के सांसद यूसुफ पठान की अनुपस्थिति को लेकर विपक्ष आलोचना कर रहा है। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि वे फोन पर उनसे संपर्क में हैं और जल्द ही जिले का दौरा करने का आग्रह किया है।
सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी नेतृत्व बहरामपुर के सांसद से पिछले सप्ताह सांप्रदायिक झड़पों के दौरान मुर्शिदाबाद का दौरा नहीं करने के लिए नाखुश है। इकाई के एक वर्ग ने एक सेलिब्रिटी उम्मीदवार को मैदान में उतारने के पार्टी के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की है। मुर्शिदाबाद के सांसद और वरिष्ठ टीएमसी नेता अबू ताहिर खान ने कहा कि वह एक क्रिकेटर और सेलिब्रिटी हैं। वह यहां क्यों आएंगे? हमने उन्हें जिले में आने के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।