अलग-अलग जगहों पर तीन फाइनेंस कर्मियों से 37 हजार लूटे
शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने दो फाइनेंसकर्मियों से लूटपाट की। फतेहाबाद गांव से लौटते समय संदीप कुमार से 36 हजार और मोबाइल लूट लिया गया। वहीं, रोहित कुमार और सरोज कुमार को...

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने दो फाइनेंसकर्मियों से लूटपाट की। फतेहाबाद गांव से समूह का पैसा लेकर सरैया स्थित ब्रांच लौट रहे संदीप कुमार से पिस्टल के बाल पर नकद 36 हजार और मोबाइल लूट लिया। कंपनी के ब्रांच मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि संदीप समूह का पैसा लेकर लौट रहा था। उसी दौरान फतेहाबाद गांव में बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। उसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर वारदात को अंजाम दिया।
वहीं, एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी रोहित कुमार और सरोज कुमार विजिट कर जाफरपुर लौट रहा था। जाफरपुर गांव के पास सुनसान जगह पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर दोनों कर्मियों से मोबाइल, इयर फोन और नकद आठ सौ रुपये लूट लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।