TB Testing Challenges in Mushahri Lack of TrueNet Machines and Limited Lab Technicians मुशहरी सीएचसी में नहीं है ट्रू नेट मशीन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTB Testing Challenges in Mushahri Lack of TrueNet Machines and Limited Lab Technicians

मुशहरी सीएचसी में नहीं है ट्रू नेट मशीन

मुशहरी के सीएचसी में एक महीने में औसतन 300 टीबी मरीज आते हैं, जिनमें से केवल 50-100 की जांच हो पाती है। टीबी की जांच पुरानी माइक्रोस्कोप विधि से होती है और यहां ट्रू नेट मशीन नहीं है। लैब टेक्नीशियन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
मुशहरी सीएचसी में नहीं है ट्रू नेट मशीन

मुशहरी। सीएचसी मुशहरी में एक महीने में औसतन टीबी के 300 मरीज आते हैं, इनमें से महज 50 से 100 मरीजों की जांच हो पाती है। टीबी की जांच अब भी पुराने मैनुअल सिस्टम माइक्रोस्कोप से होती है, जबकि मरीजों की औसत आवक और मुशहरी के आकांक्षी प्रखंड होने के कारण यहां टीबी जांच के लिए ट्रू नेट मशीन नहीं है। प्रभारी डॉ. प्रीति ने बताया कि मुशहरी में मरीजों की जांच के लिए एक लैब टेक्नीशियन है, जबकि यहां पदस्थापित लैब टेक्नीशियन सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर है। लैब टेक्नीशियन निसार अहमद ने बताया कि एक ही कमरे में एक साथ महिलाओं की एएनसी जांच, सामान्य मरीजों की जांच के साथ टीबी के मरीजों की जांच करनी पड़ती है। इसमें सामान्य मरीजों में भी संक्रमण का खतरा बना रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।