टैंट गोदाम में आग, लाखों का सामान जला
Firozabad News - जसराना में शुक्रवार सुबह एक टेंट गोदाम में आग लग गई, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन गोदाम में रखा लाखों...

जसराना में शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे मोहल्ला शीशपुरी में स्थित एक टेंट गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम राजेश पुत्र रामदास का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। टैंट गोदाम में आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में टेंट, कुर्सियां, साउंड सिस्टम और अन्य शादी समारोह में उपयोग होने वाला कीमती सामान भरा था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। अनुमान है कि इस आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस एवं अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच करने में जुटा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।