पेड़ पर फंदा बना लटका युवक, मौत
Firozabad News - गुरुवार रात फरिहा में एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 45 वर्षीय छोटेलाल शराब पीने का आदी था और उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी। पत्नी के जाने के बाद वह और अधिक शराब पीने लगा...

थाना फरिहा क्षेत्र में गुरुवार की रात एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया है। पिलखतर जैत निवासी 45 वर्षीय छोटेलाल पुत्र रामप्रसाद शराब पीने का आदी था। जिसके कारण उसकी पत्नी उसको छोड़कर अपने चार बच्चों के साथ मायके चली गई। तब से वह वहीं रह रही है। इधर पत्नी के जाने के बाद भी छोटेलाल की आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ। वह अत्यधिक शराब पीने लगा। उसने गुरुवार की रात शराब के नशे में पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। लोगों को जब तक उसके फांसी लगाने की जानकारी हुई, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।