Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsFree Eye Check-up and Blood Donation Camp Organized by Trishul Welfare Society
पचास लोगों की आंखों की जांच हुई
त्रिशूल वेलफेयर सोसाइटी ने उत्तर वृदांवन मेडिकल स्टोर पनुवानौला में एक दिवसीय नेत्र जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। एसके नर्सिंग होम एंड हॉस्पिटल हल्द्वानी की टीम ने 50 लोगों की आंखों की निशुल्क...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 18 April 2025 06:46 PM

त्रिशूल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से उत्तर वृदांवन मेडिकल स्टोर पनुवानौला में एक दिवसीय नेत्र जांच व रक्तदान शिविर लगा। इसमें एसके नर्सिंग होम एंड हॉस्पिटल हल्द्वानी की टीम ने 50 लोंगो की आंखों की निशुल्क जांच की। साथ ही उचित परामर्श भी दिया। वहीं, स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चेरिटेबल ब्लड बैंक सेंटर हल्द्वानी की ओर से लगे रक्दान शिविर में 35 लोंगो ने रक्तदान किया। यहां अजय सुयाल, विवेक सुयाल, मनीष नेगी, अमित गैड़ा, पवन मेहता, राहुल सुयाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।