IP University CET Admissions Entrance Exams Begin April 26 in Paper-Pen Mode आईपीयू में दाखिले के लिए 26 अप्रैल से प्रवेश परीक्षाएं होगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIP University CET Admissions Entrance Exams Begin April 26 in Paper-Pen Mode

आईपीयू में दाखिले के लिए 26 अप्रैल से प्रवेश परीक्षाएं होगी

नई दिल्ली, आईपी यूनिवर्सिटी में विभिन्न प्रोग्राम में दाखिले के लिए 26 अप्रैल से प्रवेश परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसएल भंडारकर के अनुसार, परीक्षाएं पेपर-पेन मोड में होंगी, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
आईपीयू में दाखिले के लिए 26 अप्रैल से प्रवेश परीक्षाएं होगी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईपी यूनिवर्सिटी के विभिन्न प्रोग्राम में दाखिले के लिए 26 अप्रैल से प्रवेश परीक्षाएं (सीईटी) शुरू होंगी। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसएल भंडारकर ने बताया कि परीक्षाएं पहले की तरह की पेपर-पेन मोड में आयोजित की जाएंगी। प्रश्न बहु विकल्प श्रेणी के होंगे और उत्तर गलत होने पर निगेटिव मार्किंग भी होगी। डॉ. भंडारकर ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों सुबह और शाम में आयोजित की जाएंगी। सुबह की पाली दस बजे से साढ़े बारह बजे तक और शाम की पाली ढाई बजे से पांच बजे तक की होगी। 26 अप्रैल को सुबह की पाली में एमबीए और बीटेक (बायोटेक) के लिए प्रवेश परीक्षाएं होंगी। जबकि, शाम की पाली में एमए (अंग्रेजी) और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाजी के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इसी प्रकार, 27 अप्रैल को भी सुबह और शाम को अलग-अलग विषयों में प्रवेश के लिए परीक्षाओं का आयोजन होगा। डॉ. भंडारकर ने बताया कि सारी प्रवेश परीक्षाएं दिल्ली-एनसीआर स्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएंगी। प्रवेश पत्र को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। जबकि, परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।