गंभीर चोट और पानी भरे नाले में गिरने से हुई थी युवक की मौत
Kausambi News - सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक युवक की लाश मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी मौत अज्ञात वाहन की टक्कर और पानी में गिरने से हुई। मृतक के पिता ने अज्ञात...

सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव के समीप प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे किनारे बने नाले में गुरुवार सुबह जिस युवक की लाश मिली थी, उसकी मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर चोट लगने और पानी भरे नाले में गिरने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन के खिलाफ युवक को टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज कराया है। सैनी के थुलबुला निवासी अनुज पटेल पुत्र भोला की बारात बुधवार शाम इलाके के चतुरीपुर गई थी। गांव का 22 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र अमर सिंह यादव बारात में जाने की बात कहकर घर से निकला था। अन्य बारातियों के मुताबिक वह बारात में पहुंचा ही नहीं था। गुरुवार की सुबह पहाड़पुर कोदन गांव के समीप हाईवे किनारे नाले में उसकी लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवक की मौत अज्ञात वाहन से लगी गंभीर चोट और पानी भरे नाले में गिरकर दम घुटने से हुई थी। मृतक के पिता अमर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने टक्कर मारने के आरोपी वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।