₹30 हजार से कम में खरीदना है बेस्ट लैपटॉप, तगड़ी छूट पर मिल रहे ये तीन मॉडल्स best laptop deals under 30000 rupees on Amazon Chose from these branded models, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best laptop deals under 30000 rupees on Amazon Chose from these branded models

₹30 हजार से कम में खरीदना है बेस्ट लैपटॉप, तगड़ी छूट पर मिल रहे ये तीन मॉडल्स

सस्ते में बढ़िया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो खास ऑफर्स का फायदा Amazon पर सेल के दौरान मिल रहा है। हम इस दौरान 30 हजार रुपये से कम में मिल रहे बेस्ट लैपटॉप मॉडल्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
₹30 हजार से कम में खरीदना है बेस्ट लैपटॉप, तगड़ी छूट पर मिल रहे ये तीन मॉडल्स

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर कल 17 अप्रैल से खास Laptop Days Sale की शुरुआत हो गई है। यह सेल 20 अप्रैल तक चलने वाली है और अगर आप इस दौरान खुद के लिए या फिर अपने किसी करीबी के लिए नया लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह बढ़िया मौका है। हम 30 हजार रुपये से कम कीमत पर मिल रहे HP, Asus और Acer जैसे ब्रैंड्स के लैपटॉप मॉडल्स की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिसमें से आप अपने लिए बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।

HP 255 G10 Laptop

लैपटॉप Amazon पर आपको सिर्फ 29,490 रुपये में मिल सकता है, जबकि इसकी लिस्टेड कीमत 42,369 रुपये है। इसके अलावा, बैंक कार्ड का यूज करने पर एक्सट्रा 3,000 रुपये की छूट भी दी जा रही है। लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है और यह AMD Ryzen 5 7520U प्रोसेसर के साथ आता है, इसमें परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए बढ़िया हार्डवेयर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:नया लैपटॉप खरीदना हो तो इन मॉडल्स पर डालें नजर, ₹40 हजार से कम में बेस्ट डील्स

Acer Aspire Lite Laptop

सेल के दौरान यह लैपटॉप केवल 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस कीमत 49,990 रुपये है। इसके अलावा, अगर आप बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक्सट्रा 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। बात करें फीचर्स की, तो इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है। साथ ही, इसमें AMD Ryzen 3 5300U Quad-Core प्रोसेसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:Windows लैपटॉप की कीमत हुई आधे से कम, ₹15 हजार से कम में Acer Aspire 3

ASUS Vivobook Go 14

आसुस लैपटॉप छूट के बाद 29,990 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसका ओरिजनल लिस्टेड प्राइस 50,990 रुपये है। अगर आप बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 3,000 रुपये की एक्सट्रा छूट भी मिलेगी। इसमें 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे काफी कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल बनाता है। यह AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर से लैस है, जो स्मूद और एफिशिएंट एक्सपीरियंस देता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें AMD Radeon Graphics का सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।