चिह्निकरण नहीं होने से राज्य आंदोलनकारियों में रोष
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण न होने पर रोष जताया है। उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल से मुलाकात की। आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर...

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण नहीं होने पर रोष जताया। उन्होंने शुक्रवार को इस संबंध में आंदोलनकारी सम्मान परिषद के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल से भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि चिन्हीकरण का मामला जिलाधिकारी कार्यालय में लंबित है, जिसके चलते बुजुर्ग आंदोलनकारियों में बेहद रोष है। संयोजक प्रदीप कुकरेती ने कहा कि 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण विधेयक लागू हो जाने के बाद कुछ विभाग अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने में हीलाहवाली कर रहे हैं, इससे अभ्यर्थी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रयासरत हैं, लेकिन उनपर कार्रवाई नहीं हो रही है। उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल ने कहा कि वो आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।