Uttarakhand Movement Activists Protest Lack of Identification and Demand Action चिह्निकरण नहीं होने से राज्य आंदोलनकारियों में रोष, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Movement Activists Protest Lack of Identification and Demand Action

चिह्निकरण नहीं होने से राज्य आंदोलनकारियों में रोष

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण न होने पर रोष जताया है। उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल से मुलाकात की। आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 18 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
चिह्निकरण नहीं होने से राज्य आंदोलनकारियों में रोष

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण नहीं होने पर रोष जताया। उन्होंने शुक्रवार को इस संबंध में आंदोलनकारी सम्मान परिषद के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल से भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि चिन्हीकरण का मामला जिलाधिकारी कार्यालय में लंबित है, जिसके चलते बुजुर्ग आंदोलनकारियों में बेहद रोष है। संयोजक प्रदीप कुकरेती ने कहा कि 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण विधेयक लागू हो जाने के बाद कुछ विभाग अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने में हीलाहवाली कर रहे हैं, इससे अभ्यर्थी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रयासरत हैं, लेकिन उनपर कार्रवाई नहीं हो रही है। उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल ने कहा कि वो आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।