अयोध्या में सनकी पति का तांडव: पत्नी पर गंड़ासे से ताबड़तोड़ वार, मासूम को गला घोंट कर मार डाला
- आशंका जताई जा रही है कि रात में विवाद के बाद नशे के आदी शख्स ने घर में रखे गंड़ासे से अपनी पत्नी के सिर और गले पर कई वार किए। इसके बाद गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। उसके सिर पर सनक इस कदर सवार थी कि उसने मां के साथ ही सो रहे 5 वर्षीय मासूम की भी गला दबाकर हत्या कर दी।

अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां एक सनकी पति ने जमकर तांडव मचाया। बछड़ा सुलतानपुर स्थित शिवपुरी कॉलोनी क्षेत्र में उसने अपनी पत्नी और छोटे बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है। इसके साथ विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य संकलन कराया गया है। महिला के गले और सिर पर धारदार हथियार के वार के निशान मिले हैं, जबकि मासूम की गला घोंट कर हत्या किए जाने की आशंका है। हालांकि बड़ा बेटा दूसरे झोपड़ी में होने के कारण जान गंवाने से बच गया है।
मिली जानकारी के मूल रूप से असोम के खुदरोफलादी थाना सरथे बारी जिला बरपेटा के रहने वाले शाहजहां खंडकर परिवार के साथ अयोध्या के बछड़ा सुलतानपुर निकट शिवपुरी कॉलोनी रेलवे लाइन के बगल में रहता था। शुक्रवार की रात उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था।
आशंका जताई जा रही है कि रात में विवाद के बाद नशे के आदी शख्स ने घर में रखे गंड़ासे से अपनी पत्नी के सिर और गले पर कई वार किए। इसके बाद गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। उस शख्स ने मां के साथ ही सो रहे 5 वर्षीय मासूम की भी गला दबाकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया।
शनिवार की सुबह किसी ने डॉयल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद डॉयल 100 के अलावा नगर कोतवाली पुलिस और अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई है। टीम ने मौके से साक्ष्य संकलन किए हैं। पुलिस को आला कत्ल मौके से मिल गया है। पुलिस के मुताबिक वारदात में नेशीया बेगम (उम्र 35 वर्ष) पत्नी शाहजहां खंडकर उम्र और उसके छोटे बेटे साहादकर खुन्दकर (उम्र 5 वर्ष) की मौत हुई है। दोनों के शव झोपड़ी में बिस्तर पर पड़े मिले।
क्या बोली पुलिस
अयोध्या के एसपी राजकरण मैहर का कहना है कि यह परिवार लगभग 8 महीने से यहां पर रहता था और कूड़ा कबाड़ बनने का काम करता था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।