these stocks are flying high due to the shine of gold gave a return of up to 41 percent in april itself सोने की चमक से उड़ान भर रहे ये शेयर, अप्रैल में ही 41% तक का दे चुके हैं रिटर्न, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these stocks are flying high due to the shine of gold gave a return of up to 41 percent in april itself

सोने की चमक से उड़ान भर रहे ये शेयर, अप्रैल में ही 41% तक का दे चुके हैं रिटर्न

  • सेन्को गोल्ड का शेयर अप्रैल में ₹270 से बढ़कर ₹382 पर पहुंचा, यानी इसने 41.6% का रिटर्न केवल अप्रैल में ही दे दिया है। त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी (TBZ)ने 18% का रिटर्न दिया है तो कल्याण ज्वैलर्स और मोटिसन ज्वैलर्स के शेयर इस महीने 12% तक चढ़ चुके हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
सोने की चमक से उड़ान भर रहे ये शेयर, अप्रैल में ही 41% तक का दे चुके हैं रिटर्न

इस महीने सोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है और घरेलू ज्वैलरी कंपनियों के शेयर भी इसी रफ्तार से चमक रहे हैं। कल्याण ज्वैलर्स, टाइटन, सेन्को गोल्ड और पीसी ज्वैलर जैसे शेयर अप्रैल में 42% तक बढ़े हैं, जिससे निवेशकों के पोर्टफोलियो में चमक आई है। कंपनियों को पोइला बैसाख, अक्षय तृतीया और शादी सीजन से पहली तिमाही में मजबूत बिक्री की उम्मीद है। निवेशकों को लगता है कि सोने की चमक अभी और बरकरार रहेगी।

सेन्को गोल्ड का शेयर अप्रैल में ₹270 से बढ़कर ₹382 पर पहुंचा, यानी इसने 41.6% का रिटर्न केवल अप्रैल में ही दे दिया है। त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी (TBZ)ने 18% का रिटर्न दिया है तो कल्याण ज्वैलर्स और मोटिसन ज्वैलर्स के शेयर इस महीने 12% तक चढ़ चुके हैं। जबकि, टाइटन 9% और पीसी ज्वैलर 4% बढ़ चुके हैं।

क्यों बढ़ रहे हैं ज्वैलरी कंपनियों के शेयर?

निवेशक सोने की महंगाई को नजरअंदाज करते हुए इन शेयरों में पैसा लगा रहे हैं। ग्लोबल टेंशन और अस्थिर बाजार के चलते सोने की कीमत इस साल 33% बढ़ चुकी है। कंपनियों के मार्च तिमाही के बिजनेस अपडेट ने भी उम्मीदें बढ़ाईं हैं। सेन्को गोल्ड ने Q4 में 19.1% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की। भारत में 39% ग्रोथ के साथ कल्याण ज्वैलर्स का रेवेन्यू 37% बढ़ा है। वहीं, टाइटन के ज्वैलरी बिजनेस में 25% की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें:₹125000 के पार जा सकता है सोना, अभी कीमतों में गिरावट की क्या है कोई उम्मीद

सोना ₹1 लाख के पार

दिल्ली रिटेल मार्केट में मंगलवार को सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा। MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर भी सोना ₹99,358 प्रति 10 ग्राम तक चढ़ा। वैश्विक बाजार में सोना $3,500 प्रति ट्रॉय औंस के रिकॉर्ड स्तर पर है।

क्या करें निवेशक

एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले तीन महीनों तक सोने के भाव में गिरावट की संभावना काफी कम है, लेकिन लंबी अ‌वधि में सोने से बेहतर मुनाफा प्राप्त हो सकता है। इसलिए निवेशकों को लंबी अवधि के लिए योजना ही निवेश करने पर विचार करना चाहिए।

इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो हालात हैं, उसमें अमेरिका खुद असमंजस में है कि सोने की कीमतों पर क्या असर पड़ेगा। जब तक अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक टकराव कम नहीं होता, सोने के भाव नीचे आने के कोई आसार नहीं हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।